पंजाब के संगरूर में ‘ज़मीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी’ की तरफ़ से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास के बाहर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया, पूरे पंजाब से ‘ज़मीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी’ की तरफ से मज़दूर अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे, इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, अपनी मांगों को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे पंजाब भर से आए प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, ये मजदूर पहले पटियाला बायपास पर इकट्ठा हुए उसके बाद सीएम आवास की ओर बढ़े जहां पहले से ही भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था, पंजाब भर से आए मजदूर संगठन जब सीएम के घर की और जाने लगे तो पुलिस ने रोका जहां झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसमें कुछ मजदूर घायल हो गए, अब मजदूर संगठन मुख्यमंत्री की कॉलोनी के गेट के आगे धरना लगाकर बैठे हैं, मजदूरों की मांग है कि महंगाई के साथ हमारी मजदूरी का रेट भी बढ़ाया जाना चाहिए, मजदूरों की मांग है कि पंचायती जमीन को लेकर है 33 फ़ीसदी जमीन पिछड़ों को खेती करने के लिए देनी होती है पर पंजाब में कई जगहों पर ऐसे मामले आए हैं कि जनरल कैटिगरी के लोग पिछड़ों के नाम पर ठेके पर जमीन ले लेते हैं और खेती करते हैं, मजदूरों की मांग है कि जिन मजदूरों के पास अपने अच्छे घर नहीं है सरकार के द्वारा किए गए वादे अनुसार उन्हें पंचायती जमीन में से घर बनाने के लिए प्लाट दिए जाएं।