मदरसे में धमाका, 15 लोगों की मौत, 27 घायल मुख्य समाचार By Nayan Datt On Nov 30, 2022 0 अफ़ग़ानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में ‘जिहादिया’ नामक एक मदरसे में विस्फोट की ख़बर है, इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए, कुछ स्थानीय मीडिया में इस विस्फोट से हुए हताहतों के बारे में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं, स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ, अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही तालिबान ने इस मामले पर कोई टिप्पणी की है। 0 Share