सड़क हादसा : मध्यप्रदेश के विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत तीन पत्रकारों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। बताया जा रहा है कि लांबाखेड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दिया। हादसे में प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत तीन पत्रकारों की मौत हो गई। हादसा सलामतपुर थाना अंतर्गत लंबाखेड़ा पर हुआ है। बताया जा रहा है कि लांबाखेड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दिया। हादसे में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा निवासी खरी फाटक रोड विदिशा, सुनील शर्मा सिंधी कॉलोनी, नरेंद्र दीक्षित निवासी आरएमपी नगर की मौत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो के शव आसपास ही मिले जबकि एक शव सड़क से करीब 20 फीट दूर मिला। मृतक राजेश शर्मा के तीन बच्चे हैं सबसे छोटा बेटा एक साल का है वह अरिहंत विहार में रहते थे। सुनील शर्मा डंडापुरा में रहते थे उनकी एक बेटी और एक बेटा है पत्नी शिक्षक है। वहीं मृतक नरेंद्र दीक्षित बंटीनगर क्षेत्र में रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही विदिशा से कई साथी पत्रकार और उनके मित्र घटना स्थल पर पहुंच गए थे। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि तीनों को सांची अस्पताल भेजा गया है। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर उनकी बाइक मिली है। टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को बेरखेड़ी चौराहे के पास पकड़ लिया है।सीएम ने जताया दुखसीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.