अनूपपुर:र के वार्ड क्रमांक 8 मस्जिद मोहल्ले में चोरी हो गई है। यहां चोरों ने एक सूने घर चोरी की है। सूने घर में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ कर कीमती गहने सहित अन्य सामान चुरा लिए हैं। चोरी किए माल की कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रहीं है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।28 नवम्बर को सावित्री चैरासिया (75) पति स्व. विश्राम चैरासिया निवासी वार्ड 8 मस्जिद रोड ने कोतवाली में पहुंच शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मैं अपनी लड़की उर्मिला के साथ रहती हूं। जिसके साथ मैं अपने भाई के यहां 20 नवम्बर को नौरोजाबाद शादी में गई थी। 28 नवम्बर की मेरा लड़का ओमप्रकाश चैरासिया ने मुझे फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। मैंने अपनी पुत्री के साथ घर पहुंचकर देखा तो कमरे में रखा सभी सामान बिखरा हुआ मिला।उन्होंने बताया कि घर के अंदर तीन पेटी का ताला टूटा हुआ था। पेटी में कोई सामान नहीं था। घर में रखे चांदी के दोनों पैर का कड़ा, एक पुरानी सोने की चैन, पुराने चांदी के सिक्के पांच, चांदी की ताबीज, कुछ पुराने पैसे और मेरी लड़की की एक जोड़ी सोने की कान की झुमकी, दो जोड़ी छोटे-छोटे लटकन, सोने की पुरानी दो अंगूठी, पायल एक जोड़ी, एक चांदी को छोटी पुरानी थाली, दो-तीन इस्तमाली साड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.