औरैया: औरैया के एक दिवसीय दौरे पर आए कमिश्नर राजशेखर ने अस्पताल और जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया। सभी विभागों की समीक्षा कर रिकॉर्ड चेक किए। इसके साथ ही आईजीआरएस की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण तरह से निस्तारण के निर्देश दिये। इसके अलावा जिले में विकास परियोजनाओं को लगाने के लिए लैंड बैंक बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चार माह में सभी पंचायतों की जमीन की जांच की जाएगी। जिससे परियोजना आने पर उन्हें स्थापित किया जा सके और जमीन के झगड़े के मामले भी कम होंगे।कमिश्नर राजशेखर ने रिकार्ड रूम समेत कई जगहों का अवलोकन किया। साथ ही बैठक कर विभाग वार समीक्षा की। सभी विभागों के रिकॉर्ड चेक किये और जो रिकॉर्ड मिसिंग है, उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। तालाबों व सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए एक अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कमिश्नर ने आईजीआरएस प्रणाली में सुधार लाने व अधिकारियों को क्रॉस चेक करने व शिकायतकर्ता की शिकायतों के शीघ्रता से निस्तारण के भी निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो।लैंड बैंक बनाने के निर्देशइसके साथ ही कमिश्नर राजशेखर ने बताया कि विकास की परियोजना आती है, लेकिन जमीन अभाव में लटक जाती है या वापस हो जाती है। इसलिये इसके लिए बेहद जरूरी है कि जिले के पास अपना लैंड बैंक हो जिससे हमें परियोजनाओं के लिए जमीन के लिए मशक्कत न करनी पड़े। कमिश्नर ने जिले में चार माह में सभी पंचायतों की जमीन की नाप जोख करके सरकारी जमीन से एक लैंड बैंक बनाने के निर्देश दिए। बताया इससे जमीन से जुड़े मामले भी कम हो जाएंगे।कमिश्नर ने पौध रोपण कियाजिला मुख्यालय पर कमिश्नर ने पौध रोपण भी किया। इसके बाद 100 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मरीजों से हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि यहां ब्लड जांच की व्यवस्था जल्द की जाए। इस मौके पर डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसपी चारु निगम, सीडीओ, एसडीएम, सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.