आगरा: एनआरआई पर्यटकों ने गाइड पर इंडियन टिकट पर ताजमहल घुमा कर विदेशी टिकट के पैसे मांगने का आरोप लगाया हैदुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल पर टिकटों की ब्लैक का नया मामला सामने आया है। यहां एनआरआई पर्यटक ने गाइड पर भारतीय टिकट से ताजमहल घुमाने और विदेशी टिकट के पैसे मांगने का आरोप लगाया है। हंगामे के बाद गाइड ने उसे नए टिकट दिखाए और मामला रफा दफा कर दिया। हंगामे के दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।शिल्पग्राम पर पर्यटकों ने काफी देर हंगामा कियाजानकारी के मुताबिक टिकट में बेईमानी का यह मामला सोमवार शाम का है। समुदाय विशेष का एक एनआरआई परिवार ताजमहल घूमने आया था। शिल्पग्राम पर एक यूपीटी गाइड ने उनसे बातचीत की और 1250 रुपए प्रति टिकट व 700 रुपए गाइड फीस तय कर उन्हे ताजमहल ले गया। ताजमहल घुमाने के दौरान उन्हें यह शक हो गया की उन्हे भारतीय हाई वैल्यू टिकट पर ही ताजमहल दिखाया गया है। गाइड उन्हे टिकट बिना दिखाए विदेशी टिकट के पैसे मांगने लगा।पर्यटकों ने इसका विरोध किया और अपने ड्राइवर को बुला लिया। शिल्पग्राम पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। पर्यटकों का कहना था की उन्हें उनका टिकट दिखाने पर ही वो विदेशी टिकट का पैसा देंगे। काफी हंगामे के बाद गाइड ने किसी से टिकट की फोटो मंगवा कर पर्यटकों को दी और मामला रफा दफा हो गया।पूरे मामले में दोनों में से किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।पर्यटकों से ठगी नहीं होती बंदताजमहल पर गाइडों का सड़क पर या पार्किंग में खड़े होकर पर्यटकों को रोकने पर मनाही है। शोरूम संचालकों के हॉकर्स को भी पर्यटकों को रोकने पर रोक है। इस सबके बाद भी खुलेआम गाइड और लपके पर्यटकों को परेशान करते हैं। ऑनलाइन टिकट महंगे दामों में बेचने से लेकर सामान बेचने तक के नजारे ताजमहल पर आम हो गए हैं, हालांकि प्रशासन द्वारा एक एसडीएम की तैनाती के बाद भी ताजमहल के बाहर लपकागिरि खत्म नहीं हो पाई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.