बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRP जवान घायल छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Nov 29, 2022 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों से बचने के लिए IED प्लांट किया था। घटना उसूर थाना क्षेत्र की है। यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने… Jan 11, 2025 रायपुर : बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरने से दो… Jan 11, 2025 लोहा फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 घंटे में मलबा… Jan 11, 2025 जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत CRPF 168वीं बटालियन के जवान मंगलवार सुबह गलगाम गांव के जंगल में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान जब जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी कॉन्स्टेबल दीपक पासवान प्रेशर IED की चपेट में आ गया। कॉन्स्टेबल का पैर पड़ने से तेज विस्फोट हुआ और जवान दीपक पासवान घायल हो गया। अफसरों की ओर से बताया गया है कि जवान दीपक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.