बुराहनपुर, मध्यप्रदेश।एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे की है। बाकड़ी वन चौकी में करीब 15-20 अज्ञात बदमाश घुसे। यहां वन चौकी महज 60 साल के दैनिक वेतनभोगी चौकीदार भोला के हवाले थी। भोला यहां अपनी पत्नी के साथ यहां रहता है। बदमाश उसे थप्पड़ मारकर बदमाश बंदूकें छीनकर ले गए। करीब 17 बंदूकें ले जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि 10 स्टॉक रजिस्टर में दर्ज थीं, बाकी अन्य चौकियों की बंदूकें भी यहां रखी हुई थीं। चौकीदार भोला ने बताया कि रात में चोर आए थे। वो बहुत सारे लाेग थे। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। बंदूक कितनी थीं, यह ताे डिप्टी रेंजर ही बता पाएंगे। यहां की 11 बंदूकें थीं। बाकी नीम सिटी चौकी क्षेत्र की बंदूकें भी यहां रखी हुई थीं। डिप्टी सर तो 2 महीने से यहां नहीं आए हैं।नावरा रेंज के जंगल में 200 से ज्यादा लोगों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी 2 महीने से लगातार जंगल की कटाई कर रहे हैं। इनको रोकने पर पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमले हो चुके हैं। इस रेंज में अब 2 दिन से ड्रोन से निगरानी हो रही है। 800 से ज्यादा पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल को बुलाया गया है।नावरा रेंज में जंगलराज को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी चल रही है। जंगल में घुसकर बैठे 200 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के साथ अतिक्रमण को मुक्त कराने जल्द बड़ा अभियान होगा। इसकी तैयारी के लिए बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग का 800 से ज्यादा का बल बुलाया गया है। घाघरला में निगरानी सेंटर बनेगा। यहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई जरूरी है। इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। बड़ी कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाएगा।नावरा रेंज में यूं तो लंबे समय से कटाई हो रही है, लेकिन इसमें 8 अक्टूबर 2022 से तेजी आ गई। अक्टूबर में अतिक्रमणकारियों ने पानखेड़ा बीट का जंगल काट डाला। सख्ती दिखाने पर वनकर्मियों पर लगातार हमले किए गए। 4 दिन पहले 300 से अधिक अतिक्रमणकारी घाघरला के जंगल में घुस आए और कटाई करने लगे, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने आवाज उठाना शुरू कर दी। रविवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की। सोमवार को भी ग्रामीणों ने बुरहानपुर पहुंचकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी को सौंपा था।