दमोह: दमोह के पथरिया ब्लाक में खाद लेने पहुंच रहे किसानों का आरोप है कि उनसे तय दाम से अधिक रुपए वसूल किए जा रहे। जबकि उन्हें रसीद तय दाम की दी जा रही है। इतना ही नहीं इन किसानों से खाद की बोरी गोदाम से बाहर निकलवाने के एवज में भी 5 लिए जा रहे हैं।क्षेत्र के किसान रामसेवक पटेल ने बताया कि वह यहां पर खाद लेने के लिए पहुंचे थे। डीएपी 1350 रुपए में और 270 में यूरिया की बोरी दी जा रही है। जबकि, यूरिया की बोरी के दाम 267 हैं। उन्हें जो रसीद दी जा रही है, उसमें 267 ही लिखे जा रहे हैं। लेकिन उनसे प्रति बोरी पर 3 अतिरिक्त लिया जा रहा है। इतना ही नहीं गोदाम से खाद की बोरियां निकलवाने के लिए प्रति बोरी 5 अलग से लिए जा रहे हैं। यदि कोई किसान 6 बोरी खाद लेता है तो उसे 30 अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। खाद लेने पहुंचे ज्यादातर किसानों ने गोदाम प्रभारी पर अधिक रुपए लेने के आरोप लगाए हैं।आरोपों को लेकर जब गोदाम प्रभारी सुनील पटेल से बात की, उनका कहना था कि जो तय दाम है। वहीं, किसानों के लिए जा रहे हैं और रसीद भी उतने ही रुपए की दी जा रही है। अब उनसे कहा गया कि किसान कह रहे हैं कि उनसे यूरिया खाद में ₹3 तक के लिए जा रहे हैं, तो उनका कहना था कि वह सभी को वापस रुपए दे रहे हैं। उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.