कपूरथला: पुलिस ने फसल कटाई के लिए आई कंबाइन को कब्जे में ले लिया है।पंजाब के कपूरथला जिले के गांव बीजा की 32 एकड़ पंचायती भूमि पर देर शाम अवैध कब्जाधारियों ने फसल काट ली। अब इस मामले में थाना कोतवाली में 7 व्यक्तियों को नामजद कर FIR दर्ज कर ली गई है। जबकि उक्त पंचायती भूमि पर विवाद के चलते SDM कपूरथला ने धारा 145 लागू कर फसल को कटाई के बाद उसकी रकम सरकारी खजाने में जमा करवाने के आदेश भी दिए हुए हैं।अवैध कब्जाधारियों द्वारा फसल काटनी अभी शुरू ही की थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कंबाइन और एक ट्रेक्टर कब्जे में ले लिया है। वहीं गांव की पंचायत सदस्य जसविंदर कौर की शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 188, 379, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।अवैध रूप से बिजी थी फसलजानकारी अनुसार सीनपूरा रकबे में पड़ती गांव भीला पंचायत की गांव विल्ला कोठी के नजदीक पड़ी 32 एकड़ भूमि की बोली बीते अप्रैल में गजा सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर हुई थी। जबकि उक्त भूमि पर पहले काबिज अवैध कब्जाधारियों ने उस पर फसल की बिजाई कर दी। और नए बोलीदाता को भूमि का कब्ज़ा न मिलने के चलते मामला SDM की कोर्ट में पहुंच गया। SDM ने भूमि पर नायब तहसीलदार राजीव खोसला को रिसीवर नियुक्त करने के साथ साथ भूमि पर धारा 145 लगा दी। और बीजी गई फसल को काटने के बाद रकम सरकारी खजाने में जमा करवाने के आदेश भी दे दिए थे।पुलिस ने कब्जे में ली कंबाइनसोमवार शाम कुछ अवैध कब्जाधारियों द्वारा उक्त पंचायती भूमि पर कंबाइन से फसल की कटाई करनी शुरू की गई। तो घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच फसल की कटाई को रोक दिया और एक कंबाइन और ट्रेक्टर कब्जे में ले लिया। जबकि आरोपी फरार हो गए।इन पर हुआ केस दर्जमेंबर पंचायत जसविंदर कौर के बयान पर थाना कोतवाली में आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह, करनैल सिंह, बलवीर सिंह, राज सिंह सभी वासी विला कोठी बलवीर शर्मा, जस्सा सिंह तथा मंगल सिंह वासी विला कोठी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि SHO कोतवाली कश्मीर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.