बलरामपुर: बलरामपुर में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी मतदाता के चक्कर लगाने लगे है और निकाय चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं।जिले में दो नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत की सीट है। बलरामपुर और उतरौला नगर पालिका परिषद में 25-25 वार्ड हैं। जबकि पचपेड़वा और तुलसीपुर से 15-15 वार्ड हैं। नव सृजित नगर पंचायत गैसडी में 16 वार्ड बनाए गए हैं। जिनके भविष्य का फैसला यहां के मतदाता करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सबसे दिलचस्प मुकाबला बलरामपुर नगर पालिका परिषद के लिए होने वाला है । हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने को प्रत्याशी मान कर प्रचार कर रहे हैं।प्रचार में जुटे प्रत्याशीसमाजवादी पार्टी से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल एवं सपा नेता संजय तिवारी जगह-जगह घूम-घूमकर अपना प्रचार कर रहे हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वर्तमान चेयरमैन किताबुन्नीसा और सलीम अहमद प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राशिद अजीज रानू अब तक बलूहा , गदुरहवा , पुरेनिया तालाब , अलीजान पुरवा, नौशहरा , सिविल लाइन , नहर बालागंज सहित दर्जनों मोहल्लों में जनसभाएं कर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी में नजर आ रहे हैं।आरक्षण की सूची नहीं हुई जारीभाजपा में टिकट के दावेदारों में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कुसुम चौहान, अजय सिंह पिंकू, बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह डीपी, शिव प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, वरुण सिंह मोनू विजय गुप्ता आदि हैं। जो गली-गली घूमकर अपना प्रचार कर रहे है। अब देखना यह है की कौन सी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है और जनता किसे अपना मुखिया चुनती है। इसका उतर आने वाला समय ही देगा। क्योंकि अभी तक आरक्षण की सूची नहीं जारी हो पाई है। जिससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.