टाटा सफारी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,तीन की मौत,तीन घायल उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 29, 2022 हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ग्राम मस्तीपुर के निकट हुआ है। ग्राम बेहटा धीरा निवासी सुनील श्रीवास्तव के पुत्र के तिलक में भाग लेने आ रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे खाई में गिर गई।ग्रामीणों ने बताया कि टाटा सफारी का चालक राजू निवासी मासोना, मऊ थाना बिलग्राम शराब के नशे में था। हादसे के बाद वो फरार हो गया है। पुलिस चालक को पकड़ने के प्रयास कर रही है। हादसे की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.