ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद समय से पहले लेंगे रिटायरमेंट विदेश By Nayan Datt On Nov 29, 2022 इस्लामाबाद : आईएसआई (ISI) के पूर्व प्रमुख और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने मंगलवार को अपनी सेवानिवृति को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे समय से पहले रिटायरमेंट ले लेंगे। जनरल फैज हामि के इस फैसले के पीछे उनकी नाराजगी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त नहीं होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। यह भी पढ़ें पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पुलिस चौकी पर हमला, गोला-बारूद के… Jan 10, 2025 अफ्रीकी देश चाड में राष्ट्रपति भवन पर बोको हराम का हमला,… Jan 9, 2025 गाजा में देर रात इजराइल ने बरसाया बम, हमलों में… Jan 8, 2025 डॉन अखबार ने सहयोगी मीडिया आउटलेट डॉनन्यूज टीवी के हवाले से बताया कि बहावलपुर कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट-जनरल हामिद ने देश के सेना प्रमुख के रूप में नहीं चुने जाने के बाद जल्दी सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल हामिद ने अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है। सेना प्रमुख जनरल मुनीर के मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद होने वाली नई पोस्टिंग से पहले अधिकारियों ने उनका इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.