झज्जर: झज्जर में प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी।हरियाणा के झज्जर में मंगलवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन देकर मांगों पर कार्रवाई के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कर्मचारियों ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकार को 15 दिन का समय दिया जाता है, उसके बाद कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी।झज्जर नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम ने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने आंदोलन किया था, तब सरकार के साथ उनका समझौता हुआ था और सभी मांगे मान लेने की बात भी कही गई थी। लेकिन 29 अक्टूबर को जो समझौता हुआ था, उसका लेटर सरकार ने अभी तक नहीं निकाला है। विरोध स्वरूप उन्होंने ज्ञापन सौंपा है।सिवानी पटाखा कांड में मुआवजाप्रधान राजेंद्र तोसामड ने कहां की पिछले दिनों भिवानी के सिवानी में जो पटाखा कांड हुआ था, उसमें 4 सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे और एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक कर्मचारी को 50 लाख रुपए मुआवजा और उसके परिजन को एक सरकारी नौकरी दे। इसके अलावा जो घायल कर्मचारी हैं, उन्हें 20 लाख रुपए के हिसाब से मुआवजा और उनका इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए।मांगों को लेकर ज्ञापन देते सफाई कर्मी यूनियन नेता।दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाईकर्मचारी नेता ने कहा कि इस पटाखा कांड में जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत उन पर मामला दर्ज किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसा गलत काम न कर सके।अबकी बार होगी आर पार की लड़ाईकर्मचारी नेता शिवम ने बताया कि आज हमने सरकार को ज्ञापन सौंपा हैं। इसके बाद सरकार को 15 दिन का समय कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान अगर सरकार कर्मचारियों की बात मानती है तो ठीक है नहीं, तो कर्मचारी अबकी बार आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.