जम्मू में आज बिजली आपूर्ति रहेेगी बाधित मुख्य समाचार By Nayan Datt On Nov 29, 2022 0 जम्मू में आज जरूरी रखरखाव कार्य के चलते 29 नवंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जारी अधिसूचना के तहत बिजली राबटा, सरोट, मथवार, इरिगेशन रंजन और आसपास इलाकों में 29 नवंबर को सुबह नौ से तीन बजे तक बंद रहेेगी। इसी तरह तालाब तिल्लो, कबीर कॉलोनी, बसंत विहार, मनोरमा विहार, हजूरी बाग, कर्नल कॉलोनी, पुंछ हाउस, प्रिया दर्शनी लेन, टोप पलौड़ा, बरनाई और आसपास इलाकों में सुबह आठ से एक बजे, लक्ष्मीपुरम, स्वर्ण विहार, भरत नगर, गंगा नगर, बनतालाब, रेडियो स्टेशन, बीएसएनएल, सीआरपीएफ, चिनौर, आयुष अस्पताल, घरोटा, रंजन, नवोदय, अंब, कोट भलवाल, कालागाम, सेंट्रल जेल, विजय नगर, इंदिरा कालोनी, भगवती नगर और कृषि परिसर में सुबह नौ से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 0 Share