छिंदवाड़ा: धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम जमुनिया के समीप रविवार शाम आयसर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि सोनाखार निवासी 65 वर्षीय मोतीराम पिता उदयराम साहू रविवार शाम सात बजे मोटर साइकिल से वापस सोनाखार लौट रहा था । जमुनिया के समीप ही मक्के से भरे ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में मोतीराम के सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।एक और युवक की गई जानअस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सिंगोड़ी निवासी 48 वर्षीय सतीश पिता गेंदलाल बागछारे को बेहोशी की हालत में शनिवार रात लगभग 10.55 पर जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बयान में पुलिस को बताया कि सतीश को सिंगोड़ी बाइपास पर एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में आई चोट से उसकी मौत हुई है, लेकिन पुलिस को सतीश के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.