कुरुक्षेत्र: राष्ट्रपति के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते DGP प्रशांत कुमार।हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मंगलवार को देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। महामहिम के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए व जिला पुलिस के करीब 4 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को VVIP सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जो दिन व रात की शिफ्टों में ड्यूटी देंगे।राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।महामहिम के धर्मनगरी दौरे को लेकर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद विभिन्न जिलों से आए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि VVIP आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।शहर में ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदीइससे पहले महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने NIT यूनिवर्सिटी हेलीपैड, विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल, KUK इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ब्रह्म सरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राष्ट्रपति कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मैदान पर सुरक्षा का जायजा लेते DGP प्रशांत कुमार।एंटी साबोटाज की 5 टीमें क्षेत्र की कर रही चेकिंगइस संबंध में सभी थाना प्रभारी व गीता महोत्सव में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिला पुलिस द्वारा CCTV की मदद से ब्रह्म सरोवर एरिया पर निगरानी की जा रही है। ब्रह्म सरोवर पर लगे 250 से ज्यादा CCTV कैमरों से गीता महोत्सव के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व कमांडो दस्ते द्वारा ब्रह्म सरोवर एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।एंटी साबोटाज की 5 टीमें लगातार ब्रह्म सरोवर, कुरुक्षेत्र विश्वविधालय एरिया में चेकिंग कर रही हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.