बैतूल: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्राम बाजपुर के उप सरपंच ने सराहनीय पहल की है। उपसरपंच राकेश घंगारे अपने चुनावी वचन कन्या के जन्म पर 2100, कन्या के विवाह पर 5100 देने के अपने वचन को बखूबी भी निभा रहे हैं। हाल ही में गांव में जन्म लेने वाली कन्या को उन्होंने 2100 रुपए भेंट किए। वहीं गांव की एक बेटी की शादी में पहुंच कर बतौर शगुन 5100 प्रदान किए। उनकी इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है।उपसरपंच ने इसके अलावा यह घोषणा भी की है कि गांव के किसी गरीब परिवार में मृत्यु होने पर वह अंत्येष्टि के लिए 5000 की मदद देंगे। उपसरपंच ने कहा कि गांव की बेटियों को आर्थिक समृद्धि बनाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। चुनावी वचन के अनुसार उपसरपंच ने गांव में पंकज उइके के घर में कन्या का जन्म होने पर 2100 एवं गुड्डू दहिकर की सुपुत्री के विवाह समारोह में जाकर 5100 की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच राजेश तुमडाम, ज्ञानीराम घंगारे, तुलसीराम पुंडे, परसराम कापसे, नरेंद्र कापसे, रमाकांत कोकाटे, गुणीराम घंगारे, महेश पारधे, राजेश घंगारे, राहुल छेरकी, आकाश पाल, विश्वनाथ चंदेलकर सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।जिम्मेदारी दी है तो कुछ खास भी करेंगेउपसरपंच राकेश घंगारे ने बताया कि गांव ने उनको उपसरपंच की जिम्मेदारी दी है। वह इस जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए गांव को राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे। बेटियों के लिए सरकार बहुत कुछ विशेष कर रही है तो उनका भी फर्ज बनता है सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए खास करें। उन्होंने कहा कि गांव वालों की तरफ से वह बेटियों के लिए और गांव के लिए हर अच्छे कार्य के लिए सहयोग की उम्मीद करते हैं। गांव की बेटियों के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए गांव वालों से भी खुल कर आगे आने का आह्वान किया। बता दें कि उपसरपंच द्वारा पूर्व में भी उपसरपंच पद संभालने के तत्काल बाद गांव में दो बेटियों के जन्म पर उनका धूमधाम से स्वागत करते हुए उनके नाम से एफ़डी की गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.