पंचकूला: सड़क हादसे में मरे महिला-पुरुष का अस्पताल में रखा शव। हरियाणा के पंचकूला स्थित बरवाला पावर हाउस के पास देर शाम स्कॉर्पियो व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार 3 लोगों में से महिला व व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6 बजे बाइक सवार 3 लोग बरवाला की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर कर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया।हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति व महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि, तीसरे घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। सूचना पाकर चंडी मंदिर थाना पुलिस व बरवाला चौकी इंचार्ज घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे हैं। फिलहाल मृतकों व घायल की पहचान नहीं हो पाई है।हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक।सड़क हादसे में घायल युवक।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.