सुलतानपुर: सुल्तानपुर में रोडवेज महकमे में गुटबाजी खुलकर सामने आई है। बस स्टेशन सुल्तानपुर में नशे में एक परिचालक ने दूसरे पर हमला कर दिया। हमले से दूसरे परिचालक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटे आई हैं। मारपीट होता देख यात्री और उनके साथ मौजूद महिलाएं और बच्चे सहम गए। मारपीट में बस स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात हो गए।बस स्टेशन में मौजूद यात्री सहमे उधर दिनदहाड़े एआरएम दफ्तर के निकट मारपीट होता देख साहब पीछे से निकल लिए। तभी यूनियन हावी हो गया। पिट रहे परिचालक पर अन्य लोगों ने भी हाथ साफ कर दिया। मारपीट होता देख यात्री और उनके साथ मौजूद महिलाएं और बच्चे सहम गए। मारपीट से बस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।परिचालक को ड्यूटी से हटाने की मिल रही थी धमकीमारपीट में परिचालक की खाकी वर्दी भी धूल धूसरित हो गयी। बताया जाता है कि दोनों परिचालक दिल्ली रुट पर चलते हैं। दबी जुबान में लोगों ने बताया कि लंबे सफर में लम्बी रकम भी आती है। जिसको लेकर दो गुटों में परिचालक को ड्यूटी से हटाने की धमकी कई दिनों से मिल रही थी।पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की शिकायतआज एक गुट मौका पाकर परिचालक कार्तिक चौधरी पर हाथ छोड़ दिया। स्टेशन परिसर में योजना बनाकर परिचालक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। घायल अवस्था में रोडवेज का परिचालक कोतवाली आ गया है। पीड़ित पक्ष के साथ दूसरा गुट भी खड़ा हो गया है। उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को अवगत कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।एआरएम बोले करा रहे जांचएआरएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें है। वह पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.