हैकर्स ने एम्स से मांगे थे क्रिप्टो में 200 करोड़ रुपये, एम्स का सर्वर लगातार छठे दिन भी रहा ठप मुख्य समाचार By Nayan Datt On Nov 28, 2022 0 दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्वर लगातार छठे दिन सोमवार को भी ठप रहा। सूत्रों ने बताया कि एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया है। इसके एवज में उन्होंने एम्स प्रशासन से रुपये मांगे थे। हैकर्स ने एम्स-दिल्ली से 200 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरंसी में मांगे थे। छठे दिन भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्स में इमरजेंसी, आउटपेशेंट, इनपेशंट, लैब इकाई को रजिस्टरों पर और मैनुअली देखा जा रहा है। 0 Share