नीमच: शहर के समीप धनेरिया कलां में कल भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक यशोदा प्रकाश अहीर ने बताया कि 29 नवंबर 2022 मंगलवार को शाम 7.30 बजे से धनेरिया कला मेन मार्केट में भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।खाटू श्याम नरेश का भव्य दरबार सजाया जाएगा और बाबा का आलोकिक श्रृंगार किया जाएगा।पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा होगी साथ ही छप्पन भोग और अखंड ज्योत का भी आयोजन होगा। इस दौरान भजन संध्या के रूप में बाबा खाटू श्याम की आराधना की जाएगी।श्याम जगत के ख्याति प्राप्त 3 गायक कलाकर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे।भजन गायक सोनल शर्मा राणापुर झाबुआ, हर्षवर्धन शर्मा मंदसौर, कमलेश सेन नीमच सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।यशोदा प्रकाश अहीर ने धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में पधार कर बाबा श्याम का आशीर्वाद एवं धर्म लाभ प्राप्त करें। और क्षेत्र व आसपास की जनता से धार्मिक कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.