डिंडौरी: बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र के शोभापुर में पीएचई विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत बोर कराया। जिससे खनन में बिना प्रेशर के 35 से 40 फीट ऊपर पानी निकल रहा है। विभाग के अधिकारी और गांव वाले खुश हैं कि अब गांव के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा।पीएचई विभाग के एसडीओ विमलेश कौशल ने बताया कि शोभापुर गांव में जल जीवन मिशन में लगभग एक करोड़ 13 लाख 85 हजार रुपए की लागत से 401 घरों में नल कनेक्शन देने की योजना प्रस्तावित है। उसी के तहत विभागीय बोरिंग गाड़ी से लगभग 185 फिट तक बोर कराया है, जिसके बाद पानी तेजी से निकलने लगा। जिससे मजबूरन खनन बन्द करना पड़ा है। रविवार की शाम से 35 से 40 फिट पानी निकल रहा है। पानी बन्द हो तो उसके बाद काम चालू हो सकेगा।10 साल पहले भी ऐसे ही बोर में निकला था पानीशोभापुर गांव के सरपंच संतोष मरावी ने बताया कि 10 साल पहले भी पीएचई विभाग ने गांव में हैंडपंप खनन कराया था। उसमें भी लगभग तीन महीने तक पानी निकलता रहा था। उसके बाद पानी बन्द हो गया था।वाटर स्रोत मिलने से निकल रहा पानीप्रभारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश गौतम ने जानकारी में बताया कि जमीन के नीचे भी नदी जैसा पानी बहती है। खनन के दौरान ऐसे रिसोर्स मिलने से पानी प्रेशर से बाहर आता है, लेकिन कुछ दिनों बाद यह ऑटोमैटिक बन्द हो जाएगा। अब विभाग पुराने बन्द पड़े बोर को रिचार्ज करने का प्लान कर रहा है, जिससे भविष्य में पानी का स्रोत मिलता रहे।क्या है बन्द पड़े बोर रिचार्ज का प्लानप्रभारी एक्सक्यूटिव इंजीनियर राजेश गौतम ने बताया कि बंद पड़े पुराने बोर के आसपास गड्ढा करके कोयला, रेत की लेयर बिछाएंगे, जिससे बोर में गंदा पानी न जा सके, जिससे अधिक-अधिक बंद पड़े बोरो को रिचार्ज किया जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.