चलती बस में लगी आग,चालक ने सूझबूझ से बचाई 40 लोगों की जान उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 28, 2022 बाराबंकी के सफेदाबाद में लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर लखनऊ और बाराबंकी जिलों की सीमा के पास एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पूरी बस जल गई।सोमवार दोपहर अवध डिपो की बस लखनऊ की ओर जा रही थी और इस दौरान अचानक बस के अगले हिस्से में आग जलने लगी। यह देखकर चालक ने बस रोक दी और आनन-फानन में परिचालक की सहायता से बस के अंदर बैठी 40 से अधिक सवारियों को बाहर निकाला।सूचना पाने के बाद लखनऊ और बाराबंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अफरातफरी के बीच जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां बस की आग बुझाती तब तक बस जल चुकी थी। केवल उसका ढांचा खड़ा था। बस में आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक हाइवे पर एक तरफ का यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान हाइवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में दिखे। अग्निशमन विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.