लगन चढ़ाकर दिल्ली लौट रहे लोगों की कार लोडर से टकराई,दो की मौत,आठ घायल उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 28, 2022 मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में सोमवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। माइलस्टोन 116 के समीप तड़के करीबन तीन बजे आगरा की तरफ से नोएडा जा रहे मिनी लोडर वाहन से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कार सवार लोग अपने रिश्तेदार की बेटी का लगन टीका लेकर शनिवार को कानपुर गए थे। वहां से वापस लौटते समय महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 116 के समीप सब्जी से भरे लोडर वाहन से कार टकरा गई। बताया गया है कि जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय घना कोहरा छाया हुआ था।लोडर वाहन से टक्कर से होते ही चीख-पुकार मच गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी और थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों कार से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.