गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक युवक ने इतनी शराब पी ली कि वह अपनी भाभी को ही छेड़ने लगा। इसके अलावा उसने अपनी भतीजी को भी गालियां दी। यह बात जब उसके बड़े भाई को पता चली, तो वह मौके पर पहुंचा और डंडे से छोटे भाई को अधमरा होने तक पीटा दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई।चुक्तिपानी निवासी संतराम यादव (45) रोज की तरह शुक्रवार को भी जंगल में गाय चराने गया था। उस वक्त उसकी पत्नी और बेटी घर पर अकेले थे। तभी संतराम का छोटा भाई गणेश यादव(40) शराब के नशे में घर में घुस गया और अपनी भाभी को छेड़ने लगा। गणेश ने अपनी भाभी के साथ अश्लील हरकत की और अपनी भतीजी को गालियां दी।महिला और उसकी बेटी ने गणेश को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में संतराम की बेटी ने उसे किसी तरह से फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद संतराम घर पहुंचा, तब भी गणेश गाली-गलौज कर रहा था। घर पर पहुंचते ही संतराम ने उसे समझाया, इसके बावजूद वह माना ही नहीं। इसी बात से गुस्से में आकर संतराम ने गणेश पर जमकर लाठियां बरसाई। जिससे वह अधमरा हो गया।गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।इलाज के दौरान हो गई मौतउधर, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। फिर गणेश को अस्पताल ले जाया गया। पर उसकी हालत को देखते हुए गणेश को बिलासपुर रेफर किया गया था। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। तब पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी जुटाई और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी बोला-मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए मार डालापूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि गणेश हमेशा शराब पीकर हंगामा करता था। वह हमारे घर के ही बगल में रहता था। मगर इस बार वह मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ इसलिए मैंने उसे मार दिया है।ऐसे ही हत्या के कुछ और मामले भी हैं…नीचे पढ़िए खबरेंबड़े भाई ने सीने में घुसा दी गैती4 महीने पहले रायपुर जिले के निमोरा गांव में एक भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। मरने वाला नाबालिग हमेश मोबाइल फोन के लिए घरवालों से डिमांड किया करता था। इस बात को लेकर उसका हमेशा घरवालों से झगड़ा भी हुआ करता था। यही बात उसके भाई को पसंद नहीं आती थी और अब उसने गैती से वारकर अपने छोटे भाई की जान ले ली।हत्या करने वाला बड़ा भाई महज 16 साल का नाबालिग है और जिस की जान ली उस छोटे भाई की उम्र सिर्फ 13 साल थी। हत्या करने वाले नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर इस घटना से संबंधित पूछताछ कर रही थी। फिलहाल जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। बीती रात बड़े भाई ने सो रहे अपने छोटे भाई पर गैती से वार कर दिया। इस नाबालिग में अपने छोटे भाई के प्रति इतनी नफरत थी की गैती सीधे उसके पेट और सीने में घुसा दी।पढ़ें पूरी खबरपैसे-प्रेमिका के लिए भैय्या-भाभी और बच्चों का कत्ल2 महीने पहले भिलाई के कुम्हारी थाना अंतर्गत कपसदा गांव में हुई चार लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया था। हत्या की वारदात को अंजाम मृतक भोलानाथ यादव के छोटे भाई ढोलेश्वर यादव व उसके दो दोस्तों ने मिलकर दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक महिला का भी नाम सामने आ रहा है, जिसके दोनों भाइयों से संबंध थे।भोलानाथ यादव जुआ खेलने का आदी था। धीरे धीरे वह जुए की फड़ अपनी बाड़ी में बैठाने लगा। जुआ के साथ साथ उसकी बाड़ी में बाहर से लड़के लड़कियां पार्टी करने आते थे। इस तरह भोलानाथ काफी पैसे कमाने लगा था। उसकी पत्नी नैला महंगे कपड़े और जेवर पहनकर भोला के छोटे भाई ढोलेश्वर की पत्नी को दिखाती थी। इससे ढोलेश्वर भोलानाथ से चिढ़ने लगा।ढोलेश्वर अपने बड़े भाई भोलानाथ से उसकी अवैध कमाई में आधा हिस्सा मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते ढोलेश्वर ने ओडिशा से अपने दो साथियों को बुलवाया और उनके साथ भोलानाथ उसकी पत्नी नैला, बेटा परमत और बेटी मुक्ता की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। उसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ओडिशा से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके ले आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.