IOA के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी उड़नपरी पीटी ऊषा खेल By Nayan Datt On Nov 27, 2022 उड़नपरी पीटी ऊषा ने शनिवार को घोषणा की कि वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी। यह चुनाव अगले महीने 10 दिसंबर को होंगे। एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की. यह भी पढ़ें चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी,… Jan 11, 2025 खराब फॉर्म के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे विराट… Jan 10, 2025 BPL 2025: ये बल्लेबाज है या तूफान, आखिरी ओवर में 30 रन ठोक… Jan 9, 2025 उन्होंने लिखा, ‘अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मैं आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं.’ नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है. उषा आईओए के एथलीट आयोग द्वारा चुने गए ‘उत्कृष्ट योग्यता’ वाले 8 एथलीटों में से एक हैं. आईओए चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं भरे गए. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.