धार: धार के सरदारपुर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और जिले के अधिकारी सरदारपुर क्षेत्र का दौरा किया, जो शाम तक जारी रहा है। अधिकारियों का अमला सबसे पहले सरदारपुर स्थित खेल परिसर छात्रावास पहुंचे। जहां छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चों से भोजन एवं खेल गतिविधियों के विषय में चर्चा की गई। जिसके बाद खेल परिसर मैदान पहुंचे। जहां जिला स्तरीय एथलेटिक स्पर्धा के दौरान 100 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी बताकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने यहां बच्चों से भोजन और खेल गतिविधियों के संबंध में चर्चा की, जिस पर बच्चों ने हाकी मैदान नहीं होने की बात कही।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक और पीटीआई से चर्चा करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट यहां से शिक्षा व खेल गतिविधियों में पारंगत होकर विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। उन स्टूडेंट से चर्चा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें और उनसे आग्रह करने की सरदारपुर प्रवास के दौरान विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें उत्साहित करें। स्थानीय खेल परिसर मैदान पर जिला स्तरीय एथलेटिक स्पर्धा का आयोजन होने रहा है। शनिवार को जिला कलेक्टर एवं एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा 100 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी बताकर शुभारंभ किया गया।लाबरिया में देखे निर्माण कार्यकलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शनिवार को लाबरिया क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर पदभार ग्रहण करने के बाद मिश्रा का यह जिले की किसी भी तहसील का प्रथम दौरा था। इसलिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 1 दर्जन वाहनों के काफिलो के साथ कलेक्टर का दौरा हुआ। कलेक्टर मिश्रा सबसे पहले माही मुख्य बांध के विश्रामगृह पर पहुंचे। जहां उन्होंने माही मुख्य बांध एंव बांध के बैक वाटर क्षेत्र में विकसित टापू के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद कलेक्टर राजोद जल समूह आवर्धन योजना के इंटक वैल पर पहुंचे।जहां टीम लीडर शरद मैदले ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को ड्रांयग के माध्यम से पूरी योजना के बाद में विस्तार से जानकारी दी। मैदले ने बताया कि कीर 29 झोन में 33 टंकियों का निर्माण किया गया है साथ ही पूर्व में पीएचई विभाग की 13 टंकियो और 2 झोन में विभाग की पाईप लाईन का इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी स्थानों पर नवीन पाइप लाइन डाली गई है।मेदले ने बताया कि योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद कलेक्टर मिश्रा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट पर पहुंचे। जहां निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.