राहुल गांधी इंदौर के महू पहुंच गए है। वह सबसे पहले आंबेडकर स्मारक पर जाएंगे। जहां संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे। इसके बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की सभा के पहले सभा स्थल और आंबेडकर स्मारक की लाइट गुल हो गई। हालांकि सभा स्थल पर जनरेटर से लाइट की व्यवस्था की गई है। महू में पिछले 10 मिनट से बिजली गुल है। हालांकि थोड़ी देर बाद सभा स्थल पर बिजली आ गई, लेकिन कई जगहों पर अब भी बंद है। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली गुल हुई है। कांग्रेस ने बिजली गुल होने पर सवाल उठाए है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्विट किया है कि ये संयोग है या साजिश?
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है। निमाड़ के तीन जिलों के बाद अब ये यात्रा मालवा के इंदौर जिले में प्रवेश कर गई है। शनिवार को लंच ब्रेक के बाद खरगोन जिले के मनिहार से निकली यात्रा आज के अपने पड़ाव बलवाड़ा शाम करीब 6 बजे पहुंची। यहां से राहुल गांधी कार से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे।