खिलाड़ियों, युवाओं और आमजन को नशा नहीं करने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 26, 2022 रायसेन: नशीले पदार्थो, शराब एवं तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों से आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सांची में आयोजित मैराथन दौड़ को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा मैराथन दौड़ के पहले उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं और आमजन को नशा नहीं करने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहभागी बनने का संकल्प दिलाया गया। यह मैराथन दौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांची से शुरू होकर ग्राम कांचीकानाखेड़ा से वापस होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांची पर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। मैराथन दौड़ के विजेताओं को 30 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.