कटनी से घर झुकेही जा रहा था युवक, बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 26, 2022 कटनी: एनकेजे थाना क्षेत्र में जुहला बाइपास में लमतरा रोड पर शनिवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही गांव निवासी कपिल पिता अशोक पटेल (27) किसी कार्य से कटनी आया था। दोपहर बाद कपिल अपनी बाइक से अपने घर वापस झुकेही जा रहा था। इसी दौरान जुहला बाइपास के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कपिल घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए कपिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.