अमेठी जिला: अमेठी में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अमेठी एसपी इलामारन जी ने कई महीनों से एक ही थाने में जमे बड़ी संख्या में दरोगा और सिपाहियों के तबादले किए हैं। एसपी ने पुलिस लाइन में भी तैनात कई दरोगा को थाने में तैनाती दी है।अमेठी में आज सुबह एसपी इलामारन जी ने एक बार फिर पिछले कई महीनों से एक ही थाने में जमे एक दर्जन सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी ने अमेठी पुलिस लाइन में भी जमे चार सब इंस्पेक्टरों को अलग अलग थानों में नई तैनाती दी है।एसपी पूरी तरह से एक्टिव मोड मेंवहीं एसपी ने अलग-अलग थानों और पुलिस लाइन में तैनात आधा दर्जन से अधिक सिपाहियों को दूसरे थानों में नई तैनाती दी है। आज सुबह एसपी की चलाई गई तबादला एक्सप्रेस से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें अमेठी में कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरस्त बनाने के लिए एसपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है।इनके कार्य क्षेत्र में हुआ बदलावअमेठी एसपी द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेष में फुरसतगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक श्रीशचंद्र यादव को मोहनगंज थाने में तैनाती मिली है। वहीं दो दिन पहले विवादों में आए बहादुरपुर चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह को फुरसतगंज भेजा गया है। अमेठी कोतवाली में तैनात विजय गुप्ता को शिवरतनगंज भेजा गया है, जबकि पवन राठौर को मुसाफिरखाना से बहादुरपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। गौरीगंज थाने में तैनात राजेश कुमार को जामो जबकि मोहनगंज थाने से गौतम प्रसाद को गौरीगंज भेजा गया है। रामहिन्द सिंह को जामो से मोहनगंज तबादला किया है, वहीं पुलिस लाइन में तैनात नरेंद्र बहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह, रामशंकर पांडेय और हरिश्चंद्र राय को अलग अलग थानों में नई तैनाती मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.