ग्वालियर: भाजपा पार्षद की कमर पर सरिया मारता हुआ आरोपीबचपन के दोस्तों ने कितनी बेरहमी से पीटना बता रही पीएम रिपोर्टग्वालियर में भाजपा पार्षद व मुरार छावनी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की हत्या कितनी बेरहमी से की गई है यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही है। भाजपा पार्षद के कमर, पेट, जांच पर चोट के 25 घाव हैं। इसके साथ ही पैर की दो हड्डी टूटी हुई हैं। डॉक्टर का कहना है कि शरीर पर करीब 50 बार डंडे-सरिया से मारा गया है। कई जगह एक ही चोट पर कई बार चोट लगने के निशान हैं।शरीर में कहीं से खून नहीं निकला, लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग जिसे मेडिकल भाषा में इंटरनल हेमरेज कहते हैं उससे शैलू की मौत हुई है। जैसा कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर चन्द्रशेखर वाघमारे ने को बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तो साफ हो गया है कि बचपन के दोस्तों ने बडी ही बेरहमी से उसे पीटा था। चेहरे व सिर पर भी अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं।भाजपा पार्षद शैलू उर्फ शैलेन्द्र कुशवाहयह है पूरा मामलाशहर मुरार स्थित परसादी का पुरा निवासी शैलू उर्फ शैलेंद्र कुशवाह (40) पार्षद थे। साथ ही वह मुरार छावनी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भी थे। बताया जाता है कि शैलेंद्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी और प्रदेश राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के रिश्तेदार थे। 23 नवंबर (बुधवार) को शैलेन्द्र की मैरिज एनिवर्सरी थी। बुधवार शाम 6 बजे शैलेन्द्र घर आया। यहां पत्नी राधा और बच्चों ने मैरिज एनिवर्सरी के लिए केक और मिठाई लाने की जिद उनसे कर दी। इस पर वे केक और खाने-पीने का सामान लेने बाजार चले गए। रात करीब 10 बजे केक और अन्य सामान लेकर लौटे। इसके कुछ समय बाद राज उर्फ राजेश शर्मा, भूरा उर्फ सर्वेश तोमर, विक्की कौशल, विनीत राजावत और धीरज पाल आए। वह बर्थडे पार्टी की कहकर शैलू को साथ लेकर चले गए। विक्की कौशल का बुधवार को बर्थ डे था। इसके बाद पहले कार के बोनट पर रखकर विक्की के जन्मदिन और शैलू की मैरिज एनिवर्सरी का केक काटा फिर नशे में शैलू और भूरा में विवाद होने लगा। उसके बाद सभी बचपन के दोस्तों ने शैलू को जमीन पर पटककर लाठी-डंडों व सरियों से पीटना शुरू कर दिया और जब तक पीटते रहे तब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।तीन आरोपी पकड़े, राजेश की तलाश में कानपुर में दबिश- मुरार छावनी बोर्ड के वार्ड-3 से भाजपा पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी राधा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के मामले में राजेश शर्मा, विक्की कौशल, धीरज पाल, सर्वेश उर्फ भूरा और विनीत राजावत को नामजद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विनीत राजावत, विक्की और भूरा उर्फ सर्वेश तोमर को पकड़ लिया है, जबकि राजेश शर्मा की तलाश में कानपुर में पुलिस पार्टी दबिश दे रही है। राजेश कानपुर का ही रहने वाला है। भाजपा पार्षद के साथ सुबह से लेकर रात तक राजेश ही साथ में था। अभी कानपुर में वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। पकड़े गए हमलावरों ने ही बताया था कि नशे में गाली देने पर हत्या की थी।स्कूल से दोस्त थे मृतक और हत्यारे- मृतक के भाई योगेश ने बताया है कि शैलू उर्फ शैलेन्द्र और उसकी हत्या करने वाले बचपन में स्कूल के समय से दोस्त थे। हमारे साथ रहता। कोई ऐसा तीज त्योहार नहीं होता था जब एक दूसरे के साथ नहीं रहते थे। भाई के चुनाव में भी यह लोग पूरा काम संभालते थे। साथ ही बताया कि राज्यमंत्री से नजदीक की कोई रिश्तेदारी नहीं है, लेकिन दूर के रिश्ते मंे गांव के नाते वह चाचा लगते हैं।दो महीने पहले शुरू हुआ था विवाद- पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या में जिस भूरा उर्फ सर्वेश तोमर का नाम आ रहा है। उससे दो महीने पहले शैलू का झगड़ा हुआ था। भूरा बचपन का दोस्त है। पर दो महीने पहले हाइवे पर एक निरंजन ढावा पर मारपीट की घटना के बाद भूरा और उसके एक साथी पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। उसमें भूरा को शक था कि उस FIR के पीछे पार्षद शैलू का हाथ है। इसी को लेकर उनमें मनमुटाव चल रहा था। दोनों की बातचीत बंद थी। उस मामले में पार्षद ने ही दीपावली के चार दिन बाद अभी 28 अक्टूबर को राजीनामा कराया था। जिसके बाद दोनों में बातचीज शुरू हुई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.