उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवारों के द्वारा शराब भी बांटी जाती है। सस्ती शराब के चक्कर मे हरियाणा से इसकी तस्करी भी शुरू हो गई है।ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक शिफ्ट गाड़ी से हरियाणा मार्क शराब बरामद की है। यह शराब निकाय चुनावों में बांटने के लिए लाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इसे पकड़ लिया। एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।दूसरे राज्यों में भी किया करता था तस्करीग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ शराब तस्कर हरियाणा से शराब लाकर तस्करी करने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस ने परी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान पुलिस को एक शिफ्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी।पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 15 पेटी हरियाणा मार्क अवैध शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दनकौर थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर गाजियाबाद नोएडा, आगरा और बिहार राज्यों में तस्करी किया करता है।दूसरे तस्कर की तलाश कर रही है पुलिसउसने पूछताछ में यह भी बताया कि यह शराब आगामी चुनावों को लेकर लाई गई है। नगर निकाय चुनावों में इस शराब को बांटने के लिए लाया गया था। उसका साथी गौरव फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद की गई है। करीब 15 पेटी शराब बरामद हुई है। साथ ही एक शातिर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह शराब आगामी नगर निकाय चुनावों में बांटने के लिए तस्करी करके लाई गई थी। फरार हुए दूसरे तस्कर की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.