जालंधर: अपनी माता के साथ आपबीती सुनाता गौतमजालंधर शहर में पत्नी ने अपनी बहन और कुछ युवकों को बुलाकर अपने पति और सास की जमकर धुनाई करवाई। युवक के गले और पीठ पर काफी चोटें हैं। जबकि युवक की माता जो कि शुगर और ब्लड प्रैशर की मरीज है को पेट में लातें मारी गई जिससे उनकी भी तबीयत बिगड़ गई है। दोनों मां-बेटे ने पुलिस के पास भी अपनी शिकायत कर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक पीड़ित की पत्नी और मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।गर्दन पर आई चोटों को दिखाता युवकपत्नी का किसी अन्य युवक से है अफेयरकिशनपुरा के रहने वाले गौतम ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ अफेयर है। जिस युवक के साथ अफेयर है वह अक्सर उसकी पत्नी के साथ खींचे गए फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालता रहता है। उसने कहा कि उसके पास पत्नी के युवक साथ अश्लील फोटो भी हैं। जब पत्नी को पता चल गया कि उसका सारा कच्चा चिट्ठा खुल चुका है तो वह मायके भाग गई। पीड़ित ने कहा कि उसकी बहन का भी अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है।मां बेटा सब्जी खरीदने गए थे जब हमला हुआपीड़ित गौतम ने कहा कि जब उसकी पत्नी ने हमला किया उस वक्त उसकी मां एक रेहड़ी पर सब्जी खरीद रही थी। वहां पर उसकी पत्नी भी आ गई। उसके साथ उसकी बहन भी थी। गौतम के अनुसार उसकी माता ने पत्नी को कहा कि वह घर चल पड़े। इस पर ही उसने बुजुर्ग की सरेबाजार पिटाई शुरु कर दी। दोनों बहनों ने बजुर्ग महिला को नीचे लेटा कर लातों से बुरी तरह पीटा। गौतम के अनुसार जैसे ही उसे पता चला तो वह मौके पर पहुंचा। उसकी पत्नी ने पहले ही युवकों को बुला रखा था। उसके वहां पहुंचते ही युवकों ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.