भोपाल। भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी 3 दिसंबर को है। इस दिन हजारों गैस पीडि़त दिल्ली में रैली निकालेंगे। 2 दिसंबर को भी दिल्ली जाएंगे। इससे पहले भोपाल में प्रदर्शन चल रहा है। पांच संगठन अब तक 40 हजार गैस पीडि़तों के हस्ताक्षर भी ले चुके हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से भी गैस पीडि़त मिलेंगे। वे मंत्री से कहेंगे कि 10 जनवरी 2023 को अतिरिक्त मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। इसमें केंद्र और मप्र सरकार पीडि़तों के हक में पूरी ताकत से पक्ष रखें।
भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि गैस पीडि़तों के हक में पांच गैस पीडि़त संगठन एकसाथ आगे आए हैं। हर रोज नीलम पार्क में गैस पीडि़त प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं। अब तक 40 हजार से ज्यादा पीडि़तों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके प्रदर्शन के जरिए मांग की जा रही है कि 38वीं बरसी से पहले केंद्र और मप्र सरकार गैस पीडि़तों को मुआवजा दिलाने का वादा पूरा करें।
हर गैस पीडि़त को मिले 6 लाख रुपए
भोपाल गैस पीडि़त निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त मुआवजे की सुनवाई है। मप्र सरकार पीएम को चिट्ठी को लिखें। ताकि पांच लाख 21 हजार गैस पीडि़तों को सही मुआवजा मिल सके। यूनियन कर्बाइड और डाव केमिकल से प्रत्येक पीडि़त को 6 लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए। इस हिसाब से 96 अरब की जगह 646 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
सरकार कोर्ट में सही आंकड़े पेश करें
अध्यक्ष ढिंगरा ने बताया कि 38वीं बरसी से पहले हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। ये तब तक चलेगा जब तक कि गैस पीडि़तों को इंसान नहीं मिल जाए। 2 दिसंबर को ट्रेन के जरिए 3 हजार से अधिक गैस पीडि़त दिल्ली जाएंगे। वहां स्थित जंतर-मंतर में 3 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालेंगे।
Prev Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.