अयोध्या: रामगुलेला की दुकानों पर चलता बुलडोजरराम गुलेला मार्ग पर 23-24नवबंर की रात जबरिया दुकानों के को गिराए जाने के खिलाफ दुकानदार ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR कराऐंगेl इसके लिए पीड़ितों ने डीएम और एसएसपी को रजिस्टर्ड पत्र कार्यवाही की मांग की हैl इनका कहना है कि न्याय न मिला तो हम लोग न्यायालय का सहारा लेंगेlडीएम -एसएसपी से की गई शिकायत की कापीन्यायालय में चल रहा मुकदमापीड़ित विजय कुमार आदि एक दर्जन पीड़ितों ने कहा है कि उनकी दुकान मन्दिर राम गुलेला भवन सं0- 24/3/7. मोहल्ला पांजी टोला,अयोध्या के परिसर में अरसा 30 वर्षों से कायम थीl जिसके बाबत मूल वाद सं0- 738/16 विजय कुमार गुप्ता बनाम महंत शिव चरण दास आदि सिविल जज ( जू०जि०) सदर के न्यायालय में लंबित है।व्यापारियों के पक्ष मे न्यायालय से स्टे चल रहा थाजिसमें दिनांक 26.10.17 को न्यायालय ने प्रार्थी तथा शिव चरन व रमा शंकर को सुनने के उपरान्त प्रतिवादी गण को यथा स्थिति कायम रखने का आदेश पारित किया था। उक्त स्थगन आदेश के पारित रहते हुये भी शिव चरन दास चेला राम लोचन दास तथा मुख्तार रमा शंकर यादव पुत्र राम किशुन यादव जो शिव चरन के मुख्तार आम हैंl ने अधिकारियों के साथ खड़े होकर उनकी दुकाने गिरा दींlदुकान गिराने में इन अधिकारियों पर है सहयोग का आरोपउनके इस काम में अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अयोध्या, विशाल कुमार उप जिलाधिकारी सदर, अयोध्या, संदीप श्रीवास्तव रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, शैलेन्द्र गौतम क्षेत्राधिकारी, अयोध्या, संदीप कुमार त्रिपाठी चौकी इंचार्ज कटरा चौकी थाना रामजन्मभूमि, संजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि ने सहयोग कियाlदुकान के साथ सामान भी नष्ट हो गयाशिकायत में कहा गया है कि इन सभी लोग जेसीबी की सहायता से 23.11.2022 को रात में करीब 8 बजे दुकान को गिरा दिया तथा उसमें रखा प्रार्थी का करीब उन्नीस हजार रूपये नकद तथा चार लाख पचास हजार रूपये का सामान जो पूजा सामग्री व बर्तन आदि का उसे उक्त सभी लोग खड़े होकर जे०सी०बी० से दुकान तथा नकदी एवं सामान ध्वस्त करा दिये।डीएम नीतिश कुमार को ज्ञापन देते रामपथ के पीड़ितसीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपादूसरी ओर राम पथ के चौड़ी करण को लेकर साहब गंज,अमानी गंज,खवास पुरा मोहल्ले के लोगों ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन डीएम नीतिश कुमार के हाथों से भेजाl जिसमें इन लोगों कहा है कि सरकार द्वारा किए जा रहे विकास अयोध्या सुंदरी करण का हम लोग विरोध नहीं कर रहे हैं, परंतु हम को जो मुआवजे दिए जा रहे हैं उसके संबंध में सरकार एक बार विचार करेंlइस दौरान डीएम ने बताया गया कि जमीन के संबंध में जिनका फ्रीहोल्ड हुआ है उनको पूरा मुआवजा दिया जाएगा, जिनका पट्टा, पर्चा सुदा है उनको मकान भवन, दुकान का उचित मूल्य प्रदान किया जाएगाlबची हुई भूमि का स्वामित्व, उस भूमि पर रह रहे लोगों को दी जायव्यापारियों व स्थानीय निवासियों का यह कहना है की रोड चौड़ी करण के दौरान आपके द्वारा की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में बस हम लोगों का इतना कहना है कि जो जमीन ली जा रही है जिसको सरकार अपनी बता रही है जिस पर हमारे भवन निर्माण हुए हैं जो कि पुश्तैनी है, आगे चलकर बची हुई भूमि का स्वामित्व, उस भूमि पर रह रहे लोगों को बना दिया जाए जिससे भविष्य में जो स्थिति पैदा हुई है वह आगे चलकर न हो सकेlप्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से भी फरियादस्थानीय निवासियों ने एक एजेंडा पत्र अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को रजिस्ट्री पोस्ट कर दिया हैl इस पर आगे बैठकर ने नीति बनाई जाएगीl यह ज्ञापन देने वालों में बसंत गुप्ता, पाटन दिन गुप्ता, अमित शर्मा बंटी, अनुभव,अशोक सिंह, संतोष मोदन वाल,राजेश जायसवाल, प्रतीक भजा,अनुज आदि मौजूद रहेl
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.