करनाल: जानकारी देता पीड़ित।हरियाणा के जिले करनाल के नमस्ते चौक पर एक ट्रांसपोर्टर से दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा 1 लाख रुपए की लूट कर ली। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।देर रात की घटनाट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा कर कुछ काम रहा था। तभी दो नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर आए और उन्होंने अंदर से दुकान का शटर बंद कर तमंचा निकाल लिया और उस पर तान दिया। बाद में दोनों बदमाशों ने उसे दिवार के तरफ मूंह करके खड़ा होने कहा तो वह खड़ा हो गया और बदमाशों ने उसके दोनों हाथ भी रस्सी से बांध दिए।दुकान में इस जगह पर हुई थी लूट।50 हजार जेब से तो 50 हजार गल्ले से उठाएपीड़ित ने बताया कि जब बदमाशों ने उस पर बंदूक तानी तो उसका दिमाग सुन हो गया। उसके नहीं पता था कि उसके साथ क्या हो रहा है। दोनों नकाबपोश बदमाशों ने पहले उसकी पिछली जेब से 50 हजार रुपए निकाले बाद में गल्ले में रखे 50 और निकाल लिए और उसकी जेब से मोबाइल निकाल कर उसे भी तोड दिया। वारदात के बाद आरोपी उसे वहीं पर छोड़कर शटर को बहार से बंद करके मौके से फरार हो गए।बड़ी मुश्कत के बाद खोले हाथबदमाशों उसका हाथे बंधे छोडकर वहां से भाग गए थे। बदमाशों के जाने के बाद कड़ी मश्कत के बाद उसने अपने हाथ खोले और शटर खोल कर बाहर आया तो आरोपी मौके फरार हो चुके थे। बाद में बाहर आकर किसी व्यक्ति से मोबाइल लेकर उसने पुलिस को फोन किया।दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड का दृश्य।पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपपीड़ित विकास गुप्ता ने बताया कि नमस्ते चौंक पास उसकी काफी समय से उसका ट्रांसपोर्ट का दफ्तर है। वारदात के बाद जब पुलिस आई तो पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए उसके साथ बहस की। उस पर लोगों के पैसे न देने के आरोप लगाए।आस पास के CCTV खंगाल रही पुलिससेक्टर 4 चौंकी इंचार्ज जितेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.