ISRO की नई उड़ान, श्रीहरिकोटा से ओशनसैट 3 हुआ लॉन्च मुख्य समाचार By Nayan Datt Last updated Nov 26, 2022 0 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने हाल ही में निजी क्षेत्र के मिशन को लॉन्च करके इतिहास रचने के बाद ओशन सैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन का सैटेलाइट ओशनसैट -तीन के साथ आठ नैनो सैटेलाइट को लॉन्च किया, इस मिशन को 26 नवंबर शनिवार को सुबह श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया, इसका 25 घंटे का काउंटडाउन शुक्रवार 25 नवंबर सुबह 10.46 पर शुरू हुआ। मिशन का प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन सैटेलाइट ओसनसेट-तीन है, ओसनसेट सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं, जो कि समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय अध्ययन के लिए समर्पित हैं, इसके अलावा यह सैटेलाइट समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है, जिससे देश किसी भी चक्रवात के लिए पहले से तैयार रहे। 0 Share