नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गद्दार कहे जाने पर सचिन पायलट ने कहा है कि ऐसे झूठे आरोपों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा कि यह ऐसा समय नहीं है जब एक दूसरे पर हमले बोले जाए। उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथ मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में केवल कांग्रेस ही भाजपा को चुनौती दे सकती है। गुजरात में चुनाव चल रहे हैं जहां अशोक गहलोत प्रभारी हैं। हमें भाजपा को हराने के लिए एकजुट लड़ाई लड़नी होगी।
ज्ञात रहे कि एक समाचार चैनल से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान सरकार में उलटफेर करने के लिए सचिन पायलट ने जो बगावत की थी उसमें केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। सचिन पायलट को अपनी 2020 में की गई बगावत के लिए माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्हें राजस्थान कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। गहलोत ने इस दौरान सचिन पायलट को 6 बार गद्दार कहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.