अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में एक व्यक्ति ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराते वक्त झुलस गया। ट्रांसफॉर्मर से धमाके की आवाज सुनने के बाद जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने आरोपी युवक को अधमरी हालत में झुलसे हुए देखा। जबकि उसका साथी, लोगों को आते देख वहां फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।खेत में बिखरा आरोपी का सामान व टूल बॉक्स।घटना अमृतसर की तहसील अजनाला के अंतर्गत आते लोपोके के गांव किरलगढ़ की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय एक धमाके की आवाज सुनाई दी। ट्रांसफॉर्मर से आई आवाज सुनते ही समझ आ गया कि कोई तेल चुराने आया है। इलाके के लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल निकालने की घटनाओं से पहले से ही परेशान हैं। लोग तुरंत ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति झुलसी हालत में वहां पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी तुरंत थाना लोपोके में दे दी गई।झुलसे व्यक्ति ने नाम बताया गोल्डीझुलसे व्यक्ति ने अपनी पहचान गोल्डी के तौर पर बताई। वह अमृतसर शहर की ढींगरा कॉलोनी से तेल चुराने के लिए 35 किलोमीटर दूर लोपोके पहुंचा था। उसका साथी उसे वहीं छोड़ फरार हो गया। इससे पहले भी वह कई ट्रांसफॉर्मर के तेल निकाल चुका है, लेकिन इस गांव में उसकी यह पहली कोशिश थी।हाथ झुलसे, कमर टूटीबिजली के झटके से आरोपी ट्रांसफॉर्मर से तकरीबन 50 मीटर दूर जाकर गिरा। उसके दोनों हाथ, जिससे वह ट्रांसफॉर्मर का तेल निकालने का प्रयास कर रहा था, बुरी तरह से झुल गए। गिरने से उसकी कमर पर चोट लगी, जिस कारण वह हिल भी नहीं पा रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.