बच्चे को अगवा करने वाला शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 25, 2022 आगरा (उप्र)| घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को सीसीटीवी में कैद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। शाहगंज थाने के अंतर्गत दौराथा इलाके से बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में चॉकलेट देकर ले जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आगरा, प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया है। यह भी पढ़ें महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते… Jan 11, 2025 प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली… Jan 11, 2025 मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने… Jan 11, 2025 उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मथुरा निवासी मौसम उस्मानी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.