शादी के 18 वर्ष बाद पत्नी को तीन तलाक देकर पति फरार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 25, 2022 इंदौर। शहर के चंदननगर थाना में एक तीन तलाक का मामला दर्ज किया गया है। बेटमा के समीप ईदगाह पर रहने वाले एक शख्स ने शादी के 18 वर्ष बाद अपनी पत्नी को मौखिक तौर से तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़कर चला गया। दोनों का एक बच्चा भी है। इस मामले में 32 वर्षीय नीलोफर ने अपने पति आशिफ शेख के खिलाफ तीन तलाक देने की शिकायत थाने में की है। महिला ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से आशिफ उससे झगड़ने लगा था, तथा छोटी-छोटी बातों पर गालियां और जान से मारने की धमकी देता था। यही नहीं कुछ दिनों पहले वह घर छोड़कर भी चला गया था। इसके बाद वह 15 नवंबर वापस घर आया और तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है।फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.