गोरखपुर जिले के गगहा थाने में बुधवार की दोपहर पहुंची मां-बेटे ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने थाना परिसर में ही खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया। पुलिस वालों ने दोनों को पकड़ कर आग लगाने से रोका।पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें दबाव बनाने के लिए मां-बेटे ने ऐसा किया है।जानकारी के मुताबिक, गगहा के हटवा निवासी वीना देवी (50) अपने पुत्र नंदन सिंह (24) के साथ बुधवार दोपहर गगहा थाने पहुंचीं। दोनों ने खुद पर बोतल में साथ लाया हुआ केरोसीन उड़ेल लिया। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने महिला व उसके बेटे को पकड़ लिया।वीना का कहना है कि पुलिस व स्थानीय नेता की शह पर गांव के दो लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करवा रहे हैं। जिसकी शिकायत वह जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री तक कर चुकी हैं।इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि जमीन के मामले में वाद न्यायालय में चल रहा है। महिला अपने पक्ष में दबाव बनाने आई थी। मां-बेटे का शांतिभंग में चालान किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.