हरियाणा के हिसार जिले के जेवरा गांव में खेत में काम करके वापस लौट रहे युवक को तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में लालचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बरवाला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 304A, 427 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जेवरा गांव के चुन्नीलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई लालचंद्र साईकिल से खेत में गया था। काम करके वापस आ रहा था तो बरवाला -अग्रोहा रोड़ नजदीक नहर पुल पर पहुंचा था। बरवाला की तरफ से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई लालचन्द्र टक्कर लगने से दूर जा गिरा और साईकिल को भी काफी नुकसान हुआ।पुलिस ने मृतक के भाई चुन्नीलाल ने आरोप लगाया है कि अज्ञात वाहन चालक लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिस कारण से यह हादसा हुआ है। बरवाला पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.