भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे के ऊसरगांव-काल्पी-चौराहा स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कार्य के चलते 15 ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई हैं। यानी कल से यह बदले हुए रूट पर चलेंगी। इससे पहले 6 ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं।इनके रूट बदलेपुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।पनवेल से 23, 25, 26, 28 एवं 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।छपरा से 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-मानिकपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी ऊरई, गोविन्दपुरी, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी।हैदराबाद से 25 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 27 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 26 एवं 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 24, 25 एवं 27 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।बरौनी से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 26 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।गोरखपुर से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।कामाख्या से 27 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.