हांसी: हरियाणा के हिसार के हांसी में सिसाय गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वारदात के समय उसकी पत्नी जलघर से पानी लेने के लिए गई थी। कहा जा रहा है कि मानसिक परेशानी के चलते युवक ने सुसाइड किया है। मृतक 3 लड़कियों और एक लड़के का पिता था। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार सिसाय गांव निवासी पिंकू (39) पिछले दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गुरुवार दोपहर को उसने अपने घर में पुंदा लगा लिया। परिजनों को पता चला तो वे उसे लेकर हांसी के नागरिक हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक पिंकू के भाई सोनू ने बताया सूचना मिली थी पिंकू ने फंदा लगाया है। पिंकू के शव को नागरिक हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखा गया है। पिंकू के साले प्रवीण ने बताया कि जब उसने फांसी लगाई थी जब उसकी पत्नी पानी लेने के लिए गई हुई थी।पिंकू के भाई सोनू ने बताया कि बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहता था। काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था, लेकिन किसी से बातचीत नहीं करता था और एकांत में रहता था। प्रवीण ने बताया कि वह दो दिन से शराब के नशे में था। जब उससे शराब पीने का कारण पूछते तो वह रोने लगता था। उसके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़की व सबसे छोटा लडका हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.