श्रद्धा हत्याकांड मामले में अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया है, आफ़ताब को आज दिल्ली के रोहिणी में पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लाया गया, पहले ये पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को होना था लेकिन आफ़ताब को बुख़ार और ठंड लगने के कारण नहीं हो पाया था, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा। आफ़ताब पूनावाला पर अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंकने का आरोप है, आफ़ताब और श्रद्धा दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाक़े में किराए के एक फ्लैट में रहते थे, पुलिस के मुताबिक इसी फ्लैट में आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या की थी, इससे पहले बुधवार को श्रद्धा वालकर मामले में एक नई जानकारी सामने आई थी, ऐसा बताया जा रहा था कि श्रद्धा वालकर को कथित रूप से आशंका थी कि आफ़ताब उसकी हत्या कर सकता है, कॉल सेंटर में काम करने वालीं श्रद्धा वालकर ने साल 2020 में 23 नवंबर को महाराष्ट्र के पालघर ज़िले की पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि ‘आफ़ताब मुझे मार कर, काट कर फेंक देगा.’ श्रद्धा वालकर पालघर की ही रहने वाली थीं, पुलिस के बाद आफ़ताब का बयान है और श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े भी मिले हैं, इसके अलावा भी पुलिस ऑनलाइन बिल और सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत जुटा रही है।