फिरोजाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को फिरोजाबाद आ रहे हैं। वह तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ही जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह तीन अरब से अधिक की ढाई सौ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।मुख्यमंत्री के अचानक लगे कार्यक्रम से प्रशासन उनके आगमन की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहा है। लगभग सभी विभागों में बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां होती दिखीं। कहीं बुकलेट बन रही थी तो कहीं कर्मचारी योजनावार लाभार्थियों के आंकड़े जोड़ रहे थे।नगर विधायक मनीष ने तैयारियों का लिया जायजा।पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले गांधी पार्क में उतरवाने की तैयारी थी, लेकिन अलग अलग कारणों से गांधी पार्क सहित शहर के किसी भी मैदान में हैलीपैड नहीं बन सका। इसके बाद पुलिस लाइन में ही हैलीकाप्टर उतरवाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस लाइन से लेकर जैन मंदिर और रोडवेज बस स्टैंड के सामने से होते हुए तिलक कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार किया। मेयर नूतन राठौर, विधायक मनीष असीजा, डीएम रवि रंजन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त संतोष यादव, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने तिलक कालेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।130 कार्यों का होगा शिलान्यासनगर निकाय चुनाव से ठीक पहले आ रहे योगी अपनी जनसभा में 198 करोड़ रुपये के 125 कार्यों का लोकार्पण और 137.50 करोड़ रुपये से होने वाले 130 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए शिलापट्टिकाएं बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। नगर विधायक मनीष असीजा ने भी तिलक कॉलेज जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.