दस लाख कीमत के 68 मोबाइल फोन बरामद उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 24, 2022 पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य ने खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/स्वाट टीम को दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस/स्वाट टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया। सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-68 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियो को बुलाकर सुपुर्द किया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने खोए हुए मोबाइल को बरामद करने वाली सर्विलांस/स्वाट टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.